A
Hindi News विदेश एशिया इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान में पोलियो की सबसे बड़ी वजह अफगानिस्तान है

इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान में पोलियो की सबसे बड़ी वजह अफगानिस्तान है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनके देश में पोलियो फैलने की सबसे बड़ी वजह अफगानिस्तान है।

Imran Khan Polio, Imran Khan Pakistan, Imran Khan Afghanistan, Imran Khan- India TV Hindi Afghanistan key source of polio in Pakistan, says Imran Khan | Facebook

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनके देश में पोलियो फैलने की सबसे बड़ी वजह अफगानिस्तान है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए पड़ोसी देश के लोगों की सीमा-पार आवाजाही की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान ने बुधवार को रोटरी इंटरनेशनल के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कहा, ‘अफगानिस्ता के लोगों की सीमा-पार आवाजाही की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है और इसके माध्यम से पोलियो के फैलने पर रोक लगाई जा सकेगी।’

प्राइम मिनिस्टर ऑफिस के अनुसार, प्रधानमंत्री खान ने कहा कि सरकार बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में सभी जरूरी कदम उठा रही है और पाकिस्तान की सबसे बड़ी प्राथमिकता पोलियो का उन्मूलन है। प्रधानमंत्री खान ने कहा कि सरकार बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेगी और इसके लिए लोगों की सीमा पार (पाकिस्तान और अफगानिस्तान) जांच के लिए उपाय किए जा रहे हैं। पाकिस्तान में 2019 में पोलियो के कुल 144 मामले सामने आए थे, जबकि 2018 और 2017 में ऐसे मामलों की संख्या क्रमश: 12 और 8 थी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान दुनिया के उन 3 देशों में शामिल है, जहां पोलियो के मामले आज भी सामने आते रहते हैं। इस समस्या से ग्रस्त बाकी 2 देश अफगानिस्तान और नाइजीरिया हैं। पाकिस्तान 2014 के बाद से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित एक पोलियो-जुड़ी यात्रा प्रतिबंध के तहत है। इसके कारण विदेश यात्रा करने वाले प्रत्येक पाकिस्तानी व्यक्ति को पोलियो टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ में ले जाना पड़ता है।

Latest World News