A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान में हवाई हमलों में आईएस नेता समेत 11 की मौत

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में आईएस नेता समेत 11 की मौत

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट पर एक के बाद एक हुए घातक हमलों में अफगानिस्तान में आतंकी समूह के नेता की मौत हो गई और उसके साथ 10 और आतंकवादी मारे गए हैं।

आईएस, अफगानिस्तान- India TV Hindi हवाई हमले में मारा गया आईएस का नेता: अफगान अधिकारी

काबुल (अफगानिस्तान): सरकारी अधिकारियों ने बताया कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट पर एक के बाद एक हुए घातक हमलों में अफगानिस्तान में आतंकी समूह के नेता की मौत हो गई और उसके साथ 10 और आतंकवादी मारे गए हैं।

खुफिया एजेंसियों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर नंगरहार प्रांत में आतंकवादियों के मजबूत कब्जे वाले क्षेत्र में गठबंधन बलों के संयुक्त अभियान में साद अरहाबी मारा गया। राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में दाएश के अमीर समेत 11 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

देश में 2014 के पहली बार सामने आने के बाद से आईएस की अफगान शाखा का अरहाबी चौथा नेता है जिसे मार गिराया गया है। एजेंसी ने कहा कि हवाई हमलों के दौरान बड़ी संख्या में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटकों को नष्ट किया गया।

Latest World News