नई दिल्ली: भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया। स्वराज के निधन से पूरे भारत में शोक की लहर है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देशों ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री एस रब्बानी ने कहा कि “मुझे भारत की पूर्व EAM सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक शख्सियत के नुकसान पर भारत की सरकार के प्रति गहरी और गहरी संवेदना है।
वहीं, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने सुषमा के निधन पर दुख जाहिर किया। करजई ने कहा कि “बहनजी सुषमा के जाने से गहरा आघात पहुंचा है। एक बड़ा नेता और एक महान संचालक तथा लोगों का व्यक्ति। भारत के लोगों और उनके परिवार तथा दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
इसके अलावा मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि "मेरी अच्छी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक पहुंचा। असाधारण स्टेट्सबूमैन, राजनयिक उत्कृष्टता, एक अच्छी इंसान। नए मालदीव-भारत मैत्री के प्रमुख वास्तुकार। शायद वह शांति से आराम कर रही है!"
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंभी शेख हसीना ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें अपनी अच्छी दोस्त बताया। शेख हसीना ने कहा कि “वो हमारी अच्छी दोस्त थीं।”
Latest World News