काबुल (अफगानिस्तान): अफगानिस्तान खुफिया विभाग के कर्मचारियों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) पर हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
आत्मघाती हमले में मारे गए लोगों में एनडीएस के चार सदस्य
पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टानिकजई ने बताया कि यह घटना सुबह पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) की है। उन्होंने बताया कि मारे गए ज्यादातर लोग एनडीएस के अधिकारी थे। आत्मघाती हमले में एनडीएस के चार सदस्य और एक असैन्य नागरिक की मौत हुई है जबकि एनडीएस के पांच और एक असैन्य नागरिक घायल हुए हैं।
आशंका है कि हमलावर विस्फोटक से लदा वाहन चला रहा था
स्टानिकजई ने बताया कि इसकी आशंका सबसे ज्यादा है कि हमलावर विस्फोटक से लदा वाहन चला रहा था। गौरतलब है कि हमले से महज दो दिन पहले काबुल के एक आवासीय इलाके में पांच रॉकेट दागे गए थे। हमले में कम से कम तीन लोग घायल हुए थे। इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी।
Latest World News