A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 215 नए केस

अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 215 नए केस

अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री फिरोजुद्दीन फिरोज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए।

<p>अफगानिस्तान के...- India TV Hindi Image Source : AP अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव

काबुल: अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री फिरोजुद्दीन फिरोज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने शुक्रवार को फिरोजुद्दीन फिरोज के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की।

अफगानिस्तान में कोरोना वायरस से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 3,700 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र की आव्रजन एजेंसी के अनुसार, 270,000 से अधिक अफगानी इस जानलेवा संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित देश ईरान से अपने वतन लौट आए हैं।

लौटने वाले लोग बिना जांच कराए शहरों तथा गांवों में जा रहे हैं जिससे अफगानिस्तान में इस बीमारी के बड़े पैमाने पर फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

Latest World News