A
Hindi News विदेश एशिया अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में 10 पुलिस कर्मी मारे गए, 2 बच्चों की भी मौत

अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में 10 पुलिस कर्मी मारे गए, 2 बच्चों की भी मौत

उत्तरी और पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में देश के सुरक्षा बलों के कम से कम 10 सदस्य मारे गए हैं...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

काबुल: उत्तरी और पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में देश के सुरक्षा बलों के कम से कम 10 सदस्य मारे गए हैं। वहीं, पश्चिमी हेरात प्रांत में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से 2 बच्चों की मौत हो गई। पश्चिमी फराह प्रांत में पुलिस कमांडर अब्दुल रज़ाक अल्खानी ने बताया कि बुधवार रात हुए तालिबान के हमले में 7 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। गौरतलब है कि हालिया दिनों में अफगान तालिबान ने कई हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया है जिसमें सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि तालिबान के विद्रोहियों ने बाला बुलुक जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला किया और घंटों चली मुठभेड़ में 3 विद्रोही मारे गए, जिसके बाद उन्हें पीछे धकेल दिया गया। उत्तरी फरयाब प्रांत में प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता करीम यूरेश ने बताया कि कैसर जिले में बुधवार रात हुए तालिबान के हमले में 3 पुलिसकर्मी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तालिबान के 10 विद्रोही भी मारे गए हैं।

पश्चिमी हेरात प्रांत में प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अब्दुल अहद वलीज़ादा ने बताया कि प्रांत में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से 2 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने इसके लिए तालिबान को जिम्मेदार बताया, लेकिन और जानकारी मुहैया नहीं कराई। तालिबान ने दोनों हमलों में से किसी की भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

Latest World News