इस्लामाबाद: हाईकोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज अधिकारियों को आदेश दिये कि सोशल मीडिया पर मौजूद ईशनिंदा वाली सामग्री पर तत्काल कार्रवाई की जाए और ऐसी सामग्री को हटाकर दोषियों को सजा दी जाये। शरीफ ने संघीय गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान को आदेश दिया, इस जघन्य अपराध के पीछे जो लोग हैं उनसे बिना किसी देरी के सख्ती से निपटा जाना चाहिये।
उन्हें उद्धृत करते हुए कहा गया, सोशल मीडिया पर ईशनिंदाकारक सामग्री समूचे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नापाक साजिश है। उन्होंने अदालत द्वारा जारी न्यायिक दिशानिर्देशों के अनुरूप जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
शरीफ ने कहा, जो लोग भी ईशनिंदा के लिए जिम्मेदार हैं उनकी पहचान कर कानून के मुताबिक सजा दी जाए। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शौकत सिद्दिकी ने पिछले हफ्ते गृह मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वह कथित तौर पर इस्लाम विरोधी सामग्री वाले फेसबुक पेजों के खिलाफ कार्रवाई करे। शरीफ ने यह भी कहा कि ईशनिंदा कानून का अपने व्यक्तिगत हितों के लिए इस्तेमाल कर उसका बेजा इस्तेमाल करने वालों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Latest World News