मरावी: फिलीपीन के वायु सेना के एक विमान ने चरमपंथियों पर बम गिराए थे लेकिन एक बम गलती से उनके ही खेमे में जा गिरा जिससे 11 सैनिकों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए। सरकारी बल दक्षिणी शहर में लोगों को एक हफ्ते से बंधक बनाए आतंकवादियों को खेदड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। (बम विस्फोट की धमकी के बाद वापस लौटा मलेशिया एयरलाइन्स का विमान)
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर रेस्टिटुटो पैडिला ने गुरूवार को कहा कि मार्चेटी एस-211 जेट कल मरावी शहर में आतंकवादियों पर बम गिरा रहा था लेकिन एक बम सैनिकों पर जा गिरा जो चरमपंथियों के साथ निकट से मुकाबला कर रहे हैं। आतंकवादियों ने इमारतों और घरों में कवर लिया हुआ है।
विमान ने तीन बार लक्ष्य पर सफलतापूर्वक बम गिराए जिसके बाद एक बम गलती से उनके ही खेमे पर गिर गया। प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं जो विद्रोहियों को रोकने में सरकारी बलों को हो रही चुनौतियों को दर्शाता है बावजूद इसके कि सैनिकों की संख्या अधिक है।
Latest World News