A
Hindi News विदेश एशिया काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला, कोई हताहत नहीं

काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला, कोई हताहत नहीं

दूतावास के सीनियर अधिकारी ने बताया कि रॉकेट दूतावास परिसर के टेनिस कोर्ट में आकर गिरा...

indian embassy kabul- India TV Hindi indian embassy kabul

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला हुआ है। भारतीय दूतावास के पिछले हिस्से में एक रॉकेट गिरा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया इस हमले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है और कोई नुकसान नहीं हुआ। दूतावास के सीनियर अधिकारी ने बताया कि रॉकेट दूतावास परिसर के टेनिस कोर्ट में आकर गिरा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना में कोई आग नहीं लगी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया है, 'काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा, जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में इमारत को थोड़ा नुकसान हुआ।'

उन्होंने यह भी बताया कि वहां भारत के चार्ज डि अफेयर्स ने बताया कि दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक रॉकेट परिसर में मौजूबद आईटीबीपी बैरक पर आकर गिरा। सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

भारतीय दूतावास अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अत्यंत सुरक्षित डिप्लोमैटिक जोन में स्थित है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस रॉकेट का निशाना भारतीय दूतावास था या यह कहीं और के लिए छोड़ा गया था।

Latest World News