A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में बड़ा हादसा, तेल टैंकर में आग लगने से 123 लोगों की मौत, 40 घायल

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, तेल टैंकर में आग लगने से 123 लोगों की मौत, 40 घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित बहावलपुर जिले में तेल के टैंकर में विस्फोट होने से 120 लोगों की मौत हो गई है।

A major accident in Pakistan 123 people killed, 40 injured...- India TV Hindi Image Source : PTI A major accident in Pakistan 123 people killed, 40 injured in oil tanker fire

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित बहावलपुर जिले में तेल के टैंकर में विस्फोट होने से 120 लोगों की मौत हो गई है। जियो टीवी के अनुसार पाकिस्तान के बहावलपुर में एक तेल टैंकर में आग लगने से कम से कम 123 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। घायल लोगों का इलाज बहावल विक्टोरिया औप जिला अस्पताल में चल रहा है। (अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुसलमानों को दी ईद की बधाई)

जियो टीवी में छपी खबर के मुताबिक इस इलाके में एक तेल टैंकर लीक हो गया था जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ये लोग लीक तेल को डब्बों में भर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आसपास के कुछ लोग सिगरेट पी रहे थे जिस वजह से आग लग गई। घटना शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पुल के निकट हुआ। विस्फोट इतना भयंकर था कि 75 मोटरबाइक और चार कारें जल गईं।

Latest World News