कॉक्स बाजार: बांग्लादेश की विशेष पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ और मानव तस्करी में संलिप्त सात संदिग्ध रोहिंग्या गैंगस्टरों को मार गिराया। रेपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में ढाई साल से तनाव बढ़ रहा है। म्यामां से लाखों रोहिंग्या भागकर बांग्लादेश पहुंचे हैं।
यह गोलीबारी ऐसे समय में हई है जब मानव तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं और ये तस्कर शरणार्थियों को बहला-फुसलाकर खतरनाक समुद्री रास्ते के माध्यम से मलेशिया भेजते हैं। आरएबी ने कहा कि खतरनाक रोहिंग्या गिरोह के बदमाशों के साथ करीब तीन-चार घंटे तक गोलीबारी चली। इस गिरोह के सरगना का नाम जाकिर है।
आरएबी प्रवक्ता अब्दुल्ला शेख सादी ने एएफपी को बताया कि अभी तक हमने सात शव बरामद किए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जाकिर मरनेवालों में शामिल है या नहीं। पिछले महीने मलेशिया जा रहे शरणार्थियों की एक नाव डूब गई थी। इस नाव में 138 यात्री सवार थे। करीब 44 लोग लापता हैं जिन्हें डूबा हुआ माना जा रहा है।
Latest World News