A
Hindi News विदेश एशिया म्यांमार में महसूस किए गए भकंप के झटके

म्यांमार में महसूस किए गए भकंप के झटके

म्यामांर के बागो क्षेत्र में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

myanmar- India TV Hindi myanmar

यांगून: म्यामांर के बागो क्षेत्र में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बागो क्षेत्र के फ्यू शहर से पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में 27.3 किलोमीटर की दूरी पर दर्ज किया गया। (रिश्ते को फिर से पटरी पर लाने के लिए भारतीय राजदूत ने चीनी थिंक टैंक से की चर्चा )

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने म्यांमार भूकंप समिति के हवाले से बताया कि भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद 5.3 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। यांगून, तोंगू, फ्यू, पाइ और नेपीथा सहित कई देशभर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान एवं माल की हानि नहीं हुई है।

Latest World News