कराची: पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में समुद्र की तेज लहरों में बहने से एक ही परिवार की 2 लड़कियों समेत पांच लोग डूबने से मौंत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अदील हुसैन चांडियो ने बताया कि शहर के हॉक्सबे समुद्र तटीय इलाके में पिकनिक मना रहे पांच लोग डूब गये। ('स्टील से भी अधिक मजबूत और शहद से भी ज्यादा मीठी है पाकिस्तान-चीन की दोस्ती')
उन्होंने बताया कि 16 साल की दुआ फातिमा और 14 साल की हमना इमरान समुद्र की तेज लहरों में बह गयीं। उन्होंने बताया कि जब दुआ के पिता जाकिर हुसैन (42) उसे बचाने के लिये गये, तो वह भी डूब गये, जबकि उसी परिवार के दो अन्य सदस्य उस्मान (20) और अमीन (22) भी उन्हें बचाने के प्रयास में समुद्र की तेज लहरों के साथ बह गये।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांच शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के कारण बहुत से लोग पिकनिक के लिये समुद्र तट पर आते हैं, जिसके कारण पुलिसकर्मियों और बचाव अधिकारियों के लिये उन्हें गहरे पानी में जाने से रोकना मुश्किल हो जाता है।
Latest World News