A
Hindi News विदेश एशिया मध्य जापान में 5.2 तीव्रता का भूकंप

मध्य जापान में 5.2 तीव्रता का भूकंप

मध्य जापान में आज सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, बहरहाल जापान एवं अमेरिका के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के चलते सुनामी की कोई आशंका नहीं है।

5.2 earthquake of magnitude in central Japan- India TV Hindi 5.2 earthquake of magnitude in central Japan

तोक्यो: मध्य जापान में आज सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, बहरहाल जापान एवं अमेरिका के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के चलते सुनामी की कोई आशंका नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर दो मिनट पर नागानो प्रांत के पश्चिमी ईना में करीब 30 किलोमीटर की गहरायी में भूकंप आया था। सरकारी प्रसारक एनएचके के अनुसार भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। (अमेरिका पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल करेंगे ट्रंप से मुलाकात)

बहरहाल, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। एनएचके ने बताया कि मध्य जापान में आये भूकंप के झाटकों के चलते शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा अस्थायी तौर पर रोक दी गयी और क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्रों में भी किसी तरह की असमान्य घटना नहीं देखी गयी।

Latest World News