A
Hindi News विदेश एशिया चीन में 4.9 तीव्रता का भूकंप, 5 लोग घायल

चीन में 4.9 तीव्रता का भूकंप, 5 लोग घायल

बीजिंग: चीन में दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत की लुडियान काउंटी में 4.9 तीव्रता वाला भूकंप आने से पांच लोग घायल हो गए और कुछ पुराने मकान नष्ट हो गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने आज

4.9 magnitude earthquake in china- India TV Hindi 4.9 magnitude earthquake in china

बीजिंग: चीन में दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत की लुडियान काउंटी में 4.9 तीव्रता वाला भूकंप आने से पांच लोग घायल हो गए और कुछ पुराने मकान नष्ट हो गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने आज यह जानकारी दी। सीईएनसी के अनुसार भूकंप लुडियान में कल रात सात बजकर 11 मिनट पर आया जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के केंद्र के नजदीक रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप काफी शक्तिशाली था। लोंगतौशान टाउनशिप की ओर जाने वाली सड़क के एक हिस्से को वहां चट्टानें गिरने के कारण बंद कर दिया गया है। वर्ष 2014 में भी लुडियान में 6.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसमें 617 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों मकान ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Latest World News