A
Hindi News विदेश एशिया भारत और चीन में रहते हैं 39 प्रतिशत युवा इंटरनेट यूजर: UN रिपोर्ट

भारत और चीन में रहते हैं 39 प्रतिशत युवा इंटरनेट यूजर: UN रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में इंटरनेट के 83 करोड़ युवा प्रयोगकर्ताओं में से 39 प्रतिशत लोग भारत और चीन में रहते हैं।

Internet users- India TV Hindi Internet users

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में इंटरनेट के 83 करोड़ युवा प्रयोगकर्ताओं में से 39 प्रतिशत लोग भारत और चीन में रहते हैं। इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन (ITU) की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में इंटरनेट का प्रयोग करने वाले युवाओं की संख्या 83 करोड़ है। इनमें से 39 प्रतिशत यानी 32 करोड़ लोग चीन और भारत में रहते हैं। आईटीयू सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी है। 

ITU के आंकड़े बताते हैं कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में 15 से 24 साल के लोग सबसे आगे हैं। सबसे कम विकसित देशों में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं का 35 प्रतिशत हिस्सा 15-24 साल की उम्र वालों का है। विकसित देशों में यह प्रतिशत 13 है और वैकि स्तर पर यह 23 प्रतिशत है। 

Latest World News