बेरूत: सीरियाई युद्ध में सितंबर में 955 नागरिकों समेत कम से कम तीन हजार लोगों की मौत हो गयी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर यूमन राइट्स के निगरानीकर्ताओं ने रविवार को कहा कि इस साल यह संघर्ष में हुई मौतों के लिहाज से सबसे खतरनाक महीना रहा।
सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के लिए 2011 में शुरू हुए संघर्ष के दौरान हजारों सीरियाई मारे गए जबकि लाखों विस्थापित हो गए। शुरुआत के बाद यह संघर्ष काफी बड़ा होता गया और इसमें महाशक्तियां भी उलझ गईं। रूस जहां सरकारी बलों का समर्थन कर रहा है वहीं अमेरिका उस गठबंधन की मदद कर रहा है जो अलग से देश में जेहादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।
ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सितंबर में 207 बच्चों समेत 955 नागरिकों की मौत हुई । ऑब्जर्वेटरी सीरिया में अपने सूत्रों के व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल सूचनाओं के संग्रहण के लिए करती है।
Latest World News