A
Hindi News विदेश एशिया यमन: नई सरकार के मंत्रियों को लेकर आए विमान के पास ब्लास्ट, 26 लोगों की मौत

यमन: नई सरकार के मंत्रियों को लेकर आए विमान के पास ब्लास्ट, 26 लोगों की मौत

यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका नव गठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के उतरने के कुछ देर बाद हुआ।

<p>यमन: नई सरकार के...- India TV Hindi Image Source : AP यमन: नई सरकार के मंत्रियों को लेकर आए विमान के पास ब्लास्ट, 26 लोगों की मौत

सना (यमन): यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका नव गठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के उतरने के कुछ देर बाद हुआ। सभी नेता सऊदी अरब सरकार से बातचीत करके लौट रहे थे। विस्फोट के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धमाके की वजह की तत्काल जानकारी नहीं मिली और न ही किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी ली है।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में शहर में एक और विस्फोट हुआ। यह विस्फोट उस इमारत के पास हुआ जिसमें कैबिनेट के सदस्यों को ले जाया गया था। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल के विमान से बाहर आते ही धमाका हुआ। सरकारी विमान में सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और कई मत्रियों को वापस विमान में सवार होते हुए देखा गया। सरकारी विमान में सवार यमन के संचार मंत्री नजीब अल अवग ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि उन्होंने दो धमाकों की आवाज सुनी और ऐसा लगा कि यह ड्रोन हमला है।

यमन के प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद और अन्य को धमाके के बाद तुरंत हवाई अड्डे से शहर स्थित मशिक पैलेस ले जाया गया। अदन स्वास्थ्य कार्यालय के उप प्रमुख मोहम्मद अल रोउबिद ने एपी को बताया कि धमाके में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 60 अन्य घायल हुए हैं। बाद में गृह मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और करीब 50 लोग घायल हुए हैं।

इस विस्‍फोट का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में भी नजर आ रहा है कि एक के बाद एक कई विस्‍फोट हुए। एक मिसाइल ने पक्‍की सड़क को निशाना बनाया। हमले के दौरान गोलीबारी की भी आवाज सुनी गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस हमले में के बाद जो अधिकारी हवाई जहाज से उतर रहे थे, वे फिर से विमान में दौड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में यमन के सभी अधिकारी और सऊदी राजदूत सुरक्षित बच निकले। सुरक्षा के लिए उन्‍हें यमन के राष्‍ट्रपति के भवन में ले जाया गया। हमले के बाद घटनास्‍थल पर आग की लपटें देखी गईं।

Latest World News