इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक थाने के समीप व्यस्त बाजार में रविवार को एक विस्फोट में कम से कम 25 लोग घायल हो गये। रावलपिंडी के नगर पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहसान युनूस ने बताया कि शहर के गंजमंडी इलाके में यह हमला संभवत: हथगोला से किया गया। बचाव अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम 25 लोग घायल हो गये, जिनमें से 22 को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि तीन को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
विस्फोट के तत्काल बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गये। उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया एवं तलाशी अभियान शुरू किया। अबतक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले दस दिनों में किसी थाने के समीप यह दूसरा हमला है। चार दिसंबर को पीर वधाई थाने के समीप धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और सात अन्य घायल हो गये थे।
Latest World News