A
Hindi News विदेश एशिया थाईलैंड: भारी बारिश और बाढ़ के कारण 21 की मौत

थाईलैंड: भारी बारिश और बाढ़ के कारण 21 की मौत

बैंकॉक: थाइलैंड में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से करीब 21 लोगों की मौत हो गई और 9.60 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार

21 people dead by heavy rain and flood in thailand - India TV Hindi 21 people dead by heavy rain and flood in thailand

बैंकॉक: थाइलैंड में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से करीब 21 लोगों की मौत हो गई और 9.60 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आपदा निवारण और शमन विभाग के महानिदेशक चातचाई प्रोमलर्ट ने कहा, "एक जनवरी से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से 200 से ज्यादा सड़कें और 59 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और दक्षिणी थाइलैंड में 330,000 घर तबाह हो गए हैं।"

प्रभावित प्रांतों में थाईलैंड के विश्व पर्यटन स्थलों फुकेत और क्राबी सहित थाइलैंड के तटीय खाड़ी क्षेत्र या अंडमान सागर के किनारे वाले इलाके हैं।

जलमग्न इलाकों से पानी हटाने के लिए भारी जल पंप लगाए गए हैं। फंसे हुए गांवों के लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर और नौसेना की नौकाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि थाइलैंड की खाड़ी और अंडमान सागर के इलाकों में दो से तीन मीटर ऊंचे ज्वार मंगलवार तक बने रहेंगे।

Latest World News