A
Hindi News विदेश एशिया चीन में भारत के नए राजदूत बने विक्रम मिस्री, गौतम बम्बावाले का स्थान लेंगे

चीन में भारत के नए राजदूत बने विक्रम मिस्री, गौतम बम्बावाले का स्थान लेंगे

1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी मिस्री गौतम बम्बावाले का स्थान लेंगे जो पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए थे।

Vikram Misri takes charge as India's new envoy to China | Facebook- India TV Hindi Vikram Misri takes charge as India's new envoy to China | Facebook

बीजिंग: चीन में भारत के नए राजदूत विक्रम मिस्री ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने चीन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने बीजिंग और नई दिल्ली के संबंधों पर चर्चा की। 54 वर्षीय मिस्री ने बीजिंग में विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल के उपमहानिदेशक होंग ली को अपने परिचय पत्र की प्रति सौंपी। यहां भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि मिस्री ने चीनी विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के महानिदेशक वु जियांगझाओ से मुलाकात की और भारत एवं चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर अपने विचार साझा किए।

1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी मिस्री गौतम बम्बावाले का स्थान लेंगे जो पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। मिस्री ने ऐसे समय में कार्यभार संभाला है जब भारत और चीन 2017 डोकलाम गतिरोध को पीछे छोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले मिस्री म्यांमार में भारत के राजदूत के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। मिस्री प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तर अमेरिका सहित भारत के कई दूतावासों में सेवाएं दी हैं।

मिस्री का जन्म 7 नवंबर, 1964 को श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में स्नातक डिग्री हासिल की। मिस्री ने XLRI जमशेदपुर से MBA की डिग्री भी प्राप्त की।

Latest World News