बीजिंग: पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में एक होटल में आग लगने से शनिवार को कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, शहर के सोंगबेई जिले में बेइलोंग हॉट स्प्रिंग लेजर होटल में तड़के 4:36 बजे आग लगी और सुबह 7:50 बजे उस पर काबू पाया गया।
खबर में बताया गया है कि तलाश के दौरान दमकलकर्मियों ने दो बार इलाके को साफ किया और घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव और जांच में हरसंभव प्रयासों का अनुरोध किया और एक कार्य दल को घटनास्थल पर भेजा। खबर में बताया गया है कि बचाव कार्य चल रहा है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।
Latest World News