इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के आवासीय इलाके में गिरने के कारण इसमें सवार सैनिकों के अलावा आम नागरिकों के भी मारे जाने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 5 सैनिक भी शामिल हैं।
विमान के दोनों पायलटों की मौत
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हादसे को मद्देनजर रखते हुए रावलपिंडी के अस्पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। बचाव दल के सदस्यों ने बताया कि इस दुर्घटना के चलते आग भी लग गई। हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं जिसमें से कई की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी में हुए इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
प्रशिक्षण उड़ान पर था विमान पाकिस्तानी सेना ने कहा कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसी दौरान यह रावलपिंडी के बाहरी इलाके में स्थित मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि सेना ने हादसे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे फुटेज में दिख रहा है कि प्लेन गिरने के बाद आवासीय इलाके में आग लग गई, जिसके चलते कई घर तबाह हो गए। वहीं, अंधेरा होने के चलते राहत एवं बचाव कार्यों में भी दिक्कत आई।
देखें: पाकिस्तान में रावलपिंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान
Latest World News