A
Hindi News विदेश एशिया पाक एयरलाइन्स: हेरोइन तस्करी मामले में 13 कर्मचारी गिरफ्तार

पाक एयरलाइन्स: हेरोइन तस्करी मामले में 13 कर्मचारी गिरफ्तार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (PIA) के 13 कर्मचारियों को छह किलोग्राम हेरोइन की लाहौर से दुबई तस्करी करने के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया गया है। 'डॉन' के अनुसार, PIA के प्रवक्ता डैनियल गिलानी ने

pia- India TV Hindi pia

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (PIA) के 13 कर्मचारियों को छह किलोग्राम हेरोइन की लाहौर से दुबई तस्करी करने के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया गया है। 'डॉन' के अनुसार, PIA के प्रवक्ता डैनियल गिलानी ने बताया, "PIA के कुछ कर्मचारियों को दुबई में हेरोइन की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

PIA का एक विमान लाहौर के अल्लमा इकबाल इंटरनेशनल हवाईअड्डे से दुबई के लिए रवाना होने वाला था, तभी एंटी नारकोटिक्स फोर्स (ANF) को जानकारी मिली कि विमान के जरिए भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी की जा रही है।

ANF कर्मचारियों ने विमान की तलाशी लेकर शौचालय से छह किलोग्राम हेरोइन जब्त की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ANF को इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका है। उनका कहना है कि इसके बगैर विमान में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन नहीं छिपाई जा सकती थी।

 

Latest World News