हेरात: अफगान अधिकारियों ने आज कहा कि पश्चिमी प्रांत हेरात में एक तालिबानी अड्डे को निशाना बनाने के लिये अफगान वायुसेना द्वारा किये गये हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 13 नागरिकों की मौत हो गयी। हेरात के प्रांतीय प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने एएफपी को बताया कि बीती शाम किया गया यह हमला अशांत शिंडांड जिले में विद्रोहियों द्वारा संचालित एक जेल और कमान अड्डे को निशाना बनाकर किया गया था। इस दौरान पास का एक घर भी हमले की जद में आ गया। (अब्दुल बासित ने कहा, पाकिस्तान को अब अल्लाह ही बचा सकता है)
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से महिलाओं और बच्चों समेत 13 नागरिकों की इस हवाई हमले में मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि इस दौरान कम से कम 16 तालिबानी लड़ाके भी मारे गये।
प्रांतीय पुलिस के एक बयान में हवाई हमले और नागरिकों की मौत की पुष्टि की गयी है। यह इलाका बेहद सुदूरवर्ती और दुर्गम है। एएफपी इन दावों की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि करने में सक्षम नहीं है। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि अफगान वायुसेना ने हमले किये हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता दावलत वाजीरी ने कहा, हमारी जानकारी के मुताबिक हमले में 18 तालिबानी लड़ाके मारे गये हैं लेकिन हमनें नागरिकों की मौत की खबरें भी सुनी हैं और हम इसकी जांच करेंगे।
Latest World News