इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची में लू का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन 32 लोगों की मौत हो गई है और अब तक लू के कारण मरने वालों की संख्या 1242 हो गई है। कराची के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में लू के कारण 32 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन्ना परास्नातक चिकित्सा केंद्र में 13, अब्बासी शहीद अस्पताल में 11, कतर अस्पताल में दो, कराची नगर निगम के अस्पतालों में तीन और शहर के अन्य अस्पतालों में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर मजदूर बताया जा रहे हैं।
कराची में बिजली की कटौती और पानी की किल्लत के कारण भी स्थिति ज्यादा खराब हो रही है। बीते हफ्ते तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाद समुद्री हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
शहर के शवगृह भी क्षमता से ज्यादा भर गए हैं। एम्बुलेंस और शवगृह चलाने वाली संस्था ईधी फाउंडेशन के प्रतिनिधि फैजल ईधी ने बताया कि उनके शवगृह में करीब 200 शव लावारिस हैं। इसमें 140 का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
Latest World News