A
Hindi News विदेश अन्य देश नसरल्लाह की हत्या के बाद हाशिम सफीद्दीन बना हिजबुल्लाह का नया चीफ, जानें कौन है?

नसरल्लाह की हत्या के बाद हाशिम सफीद्दीन बना हिजबुल्लाह का नया चीफ, जानें कौन है?

हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है। वह भी ईरान का काफी करीबी है और नसरल्लाह का चचेरा भाई लगता है।

हाशिम सफ़ीद्दीन, हिजबुल्लाह का नया चीफ- India TV Hindi Image Source : SOUTH CHINA MORNING POST हाशिम सफ़ीद्दीन, हिजबुल्लाह का नया चीफ

बेरूतः सैय्यद हसन नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत हो जाने के बाद अब हाशिफ सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है। वह हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई है। नसरल्लाह की हत्या होने के बाद सफीद्दीन को ही हिजबुल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था। आज हाशिम सफ़ीद्दीन को हिज़्बुल्लाह चीफ बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया। वह हिजबुल्लाह के सबसे प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं और शिया मुस्लिम आंदोलन के संरक्षक ईरान के साथ उनके गहरे धार्मिक और पारिवारिक संबंध हैं।

सफीद्दीन अपने करिश्माई नसरल्ला से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन वह उससे कई साल छोटा है। हिज़्बुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है। मगर सूत्र ने बताया कि सफीद्दीन ग्रे-दाढ़ी रखता है और चश्मा लगाता है। वह ही हिजबुल्लाह के इस शीर्ष पद के लिए "सबसे संभावित" उम्मीदवार था। 

अमेरिका और सऊदी अरब की हिट लिस्ट में है सफीद्दीन

संयुक्त राज्य अमेरिका और सऊदी अरब ने 2017 में सफ़ीद्दीन को आतंकवादियों की नामित सूची में डाल दिया था, जो हिज़्बुल्लाह की शक्तिशाली निर्णय लेने वाली शूरा परिषद का सदस्य है। अमेरिकी वित्त विभाग ने उसे हिज़्बुल्लाह संगठन में "एक वरिष्ठ नेता" और इसकी कार्यकारिणी का "प्रमुख सदस्य" बताया है। जबकि नसरल्लाह की मौत के बाद हिज़्बुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासेम ने स्वचालित रूप से हिज़्बुल्लाह का नेतृत्व संभाल लिया था। अब शूरा परिषद को एक नए महासचिव का चुनाव करने के लिए बैठक करनी होगी। पवित्र शहर क़ोम में धार्मिक अध्ययन करने के बाद से ही सफ़ीद्दीन के ईरान के साथ मजबूत संबंध हैं।

सफीद्दीन का बेटा है ईरान जनरल का दामाद

साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार खास बात यह है कि सफीद्दीन का बेटा ईरानी जनरल का सगा दामाद है। सफीद्दीन के बेटे की शादी ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी ऑपरेशन शाखा के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी से हुई है। वर्ष 2020 इराक में अमेरिकी हमले में जनरल कासिम मारे गए थे। सफ़ीद्दीन के पास सैय्यद की उपाधि उनकी काली पगड़ी है, जो उसे नसरल्लाह की तरह पैगंबर मोहम्मद के वंशज के रूप में चिह्नित करती है। वर्षों तक छुपे रहने वाले नसरल्लाह के विपरीत सफ़ीद्दीन हाल के राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में खुले तौर पर दिखाई देता रहा है। 

Latest World News