वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने मंगलवार को अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से फोन पर यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर बात की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी। प्राइस ने कहा, 'विदेश मंत्री एंटोनी जे ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर से यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर बात की।'
वार्ता के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, 'दोनों नेता वैश्विक घटनाक्रमों पर घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने के लिए सहमत हुए और जल्द ही दोबारा मिलने की आशा जताई।' जयशंकर और ब्लिंकन नियमित रूप से फोन पर बात करते हैं। दोनों के बीच कई मुलाकातें भी हुई हैं।
एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के तहत दोनों देशों के बीच पहली 'टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय' बैठकों के लिए जल्द वाशिंगटन डीसी पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इनपुट-भाषा
Latest World News