A
Hindi News विदेश अन्य देश "God Bless America" कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के छलके आंसू, जानें किस बात पर हुए भावुक

"God Bless America" कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के छलके आंसू, जानें किस बात पर हुए भावुक

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भावुक हो गए। इस दौरान वह अपने आंसू पोछते दिख रहे हैं।

गॉड ब्लेस अमेरिका कार्यक्रम के दौरान भावुक हुए बाइडेन। - India TV Hindi Image Source : X गॉड ब्लेस अमेरिका कार्यक्रम के दौरान भावुक हुए बाइडेन।

वाशिंगटन: दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए आयोजित 'गॉड ब्लेस अमेरिका' कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक भावुक हो गए। एक वीडियो में वह कार्यक्रम के दौरान अपने आंसू पोंछते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बाइडेन ने अपने भाषण में कहा, "यह आखिरी बार है, जब मैं यहां आर्लिंगटन में कमांडर-इन-चीफ के रूप में खड़ा हूं। बाइडेन की आंखें उस वक्त आंसुओं से भर आईं जैसे ही आर्लिंगटन नेशनल सेरेमनी के मैदान में एक गीत गूंजा। 

बता दें कि यह कार्यक्रम अमेरिकी सशस्त्र बलों में सेवा देने वाले दिग्गजों की सेवा का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था। एक्स  पर साझा की गई एक क्लिप में उस क्षण को कैद किया गया, जिसमें बाइडेन ने गीत को गुनगुनाते हुए अपनी भावनाओं को काबू में करते दिख रहे हैं। मगर वह भावुक होने से खुद को नहीं रोक पाए। आंसू छलकने पर वह अपने हाथों से उसे पोंछते दिख रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा चुने जाने के बाद जो बाइडेन और कमला हैरिस अपनी पहली संयुक्त उपस्थिति में अमेरिकी सैन्य दिग्गजों का सम्मान करने के लिए यहां मौजूद थे। 

अज्ञात सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

समारोह के दौरान बाइडेन और हैरिस ने अज्ञात सैनिकों की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अगल-बगल खड़े होकर उन्होंने गंभीर अभिव्यक्ति बनाए रखी। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बाइडेन शांत चिंतन के एक क्षण के लिए रुके और क्रॉस का चिन्ह बनाया। अपने भाषण में बाइडेन ने कृतज्ञता की भावना साझा करते हुए भीड़ से कहा, “यह आखिरी बार है जब मैं कमांडर इन चीफ के रूप में अर्लिंगटन में खड़ा रहूंगा। आपका नेतृत्व करना, आपकी सेवा करना, आपकी देखभाल करना, आपकी रक्षा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, जैसे आपने पीढ़ी दर पीढ़ी हमारी रक्षा की है। 

उन्होंने अपने दिवंगत बेटे ब्यू बाइडेन के बारे में भी बात की, जो डेलावेयर आर्मी नेशनल गार्ड में मेजर थे। इराक में उन्होंने सेवा की। 2015 में ग्लियोब्लास्टोमा से उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, “आप में से कई लोगों की तरह हमारे बेटे ब्यू बाइडेन भी एक साल के लिए इराक में तैनात थे। 

यह भी पढ़ें

UN जलवायु वार्ता Cop-29 के लिए बाकू में विश्व नेताओं का जमावड़ा, मेजबान अजरबैजान पर लगा ये आरोप

चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों पर दौड़ाई कार, 35 की मौत और 43 घायल
 

 

Latest World News