A
Hindi News विदेश अन्य देश पापुआ न्यू गिनी में 26 ग्रामीणों की नृशंस हत्या से मचा हड़कंप, घरों को कर दिया आग के हवाले

पापुआ न्यू गिनी में 26 ग्रामीणों की नृशंस हत्या से मचा हड़कंप, घरों को कर दिया आग के हवाले

पापुआ न्यू गिनी में 26 लोगों की नृशंस हत्या से हड़कंप मच गया है। संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना को बेहद भयावह बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है। बताया जा रहा है कि 30 युवकों के एक समूह ने घटना को अंजाम दिया और फिर घरों को आग के हवाले कर दिया।

पापुआ न्यू गिनिया (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi Image Source : AP पापुआ न्यू गिनिया (प्रतीकात्मक फोटो)

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): पापुआ न्यू गिनी में 26 ग्रामीणों की नृशंस हत्या ने हाहाकार मचा दिया है। संयुक्त राष्ट्र और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी हिस्से में यह घटना हुई है, जहां के दूर दराज के तीन गांवों में एक गिरोह के हाथों कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र के ईस्ट सेपिक प्रांत के कार्यवाहक प्रांतीय पुलिस कमांडर जेम्स बाउगेन ने शुक्रवार को ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प’ को बताया ‘‘घटना बहुत भयावह थी…, जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि वहां बच्चे, पुरुष व महिलाओं की लाशें पड़ी थीं।

बताया जा रहा है कि इन सभी ग्रामीणों को 30 युवकों के एक समूह ने मार डाला।’’ बाउगेन ने एबीसी को बताया कि गांवों के सभी घर जला दिए गए हैं और शेष ग्रामीण पुलिस थाने में शरण लिए हुए हैं। बाउगेन के अनुसार, ग्रामीण हमलावरों का नाम बताने से भी डर रहे हैं। उन्होंने बताया ‘‘रात में कुछ शवों को पास के दलदल के मगरमच्छों ने निवाला बना लिया। हमने केवल वह जगह देखी जहां उन्हें मारा गया था। लोगों के सिर काट दिए गए थे।’’ बाउगेन ने बताया कि हमलावर छिप गए हैं और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मरने वालों में 16 बच्चे शामिल

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त वोल्कर तुर्क ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि हमले 16 जुलाई और 18 जुलाई को हुए थे। उन्होंने कहा ''मैं पापुआ न्यू गिनी में घातक हिंसा के अचानक फैलने से भयभीत हूं। य़ह हिंसा भूमि और झील के स्वामित्व और इसके उपयोग संबंधी विवाद का परिणाम प्रतीत होती है।'' तुर्क ने बताया कि कम से कम 26 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें 16 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा ‘‘यह संख्या बढ़ कर 50 से अधिक हो सकती है क्योंकि स्थानीय अधिकारी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा घरों को जला दिए जाने कारण 200 से अधिक ग्रामीण अन्यत्र चले गए है।(एपी) 

यह भी पढ़ें

फ्रांस में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क पर भयंकर तोड़फोड़ और हमला, खिलाड़ियों की चिंताएं बढ़ीं

ASEAN में ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिन्द-प्रशांत दृष्टिकोण को लेकर भारत का बड़ा बयान, जयशंकर ने बताई प्राथमिकता
 

 

Latest World News