नाइजिरिया के मैदुगुरी में तीन बसें आपस में टकरा गईं। जिससे 37 लोगों की मौत हो गई। बोर्नो राज्य की सड़क सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख उत्तेन बोई ने बताया कि दो कॉमर्शियल बस आपस में टकरा गईं। जिससे उनमें आग लग गई। इसी दौरान एक तीसरी बस भी आई और उन दोनों बसों से टकरा गई। बोई ने बताया कि अभी तक 37 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। कई डेडबॉडी पहचान में नहीं आ रही क्योंकि वह पूरी तरह जल चुकी हैं। टक्कर बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी से करीब 35 किलोमीटर दूर जकाना गांव के पास हुई। बता दें कि एक बस का टायर अचानक से फट गया और दूसरे दिशा से आ रही बस से जा टकराई।
सामूहिक रूप से दफनाई जाएगी बॉडी
फ़ेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स सेक्टर कमांडर ने पत्रकारों को बताया कि ओवर स्पीड के कारण यह दुर्घटना हुई। "तभी उन बसों में से एक ने नियंत्रण खो दिया और वह अपने रास्ते से भटक गई और दूसरी बस में जा घुसी। "प्रशासन की देखरेख में बुधवार (23 नवंबर) को सामूहिक रूप से शवों को दफन किया जाएगा।
नाइजिरिया में सड़कों पर दुर्घटनाएं आम
नाइजिरिया में ऐसी सड़क दुर्घटनाएं बहुत ही आम है। अफ्रिका की सबसे अधिक आबादी वाला देश सड़कों की खराब रखरखाव की वजह से सड़क दुर्घटनाओं को झेल रहा है। इससे पहले मंगलवार को, नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के पास एक बस के ट्रक से टकरा जाने से 17 लोगों की मौत और चार घायल हो गए थे। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पीड़ित पूर्वोत्तर गोम्बे राज्य से यात्रा कर रहे थे। इसके अलावा, उत्तरी शहर कानो के बाहर टायर फटने के बाद ओवरलोड कार के बांध में गिरने से शनिवार को 9 लोगों की मौत हो गई थी।
Latest World News