A
Hindi News विदेश अन्य देश हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद डरा तेहरान, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद डरा तेहरान, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान में खलबली मच गई है। राष्ट्रपति डा. महमूद पेजेश्कियन ने अपने सर्वोच्छ नेता अली खामेनेई को सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट कर दिया है।

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई। - India TV Hindi Image Source : AP ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई।

दुबईः हिजबुल्लाह के चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद तेहरान में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद ईरान के सर्वोच्च लीडर अली खामेनेई को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ईरान में ही हमास चीफ इस्माइल हानिया को भी तथाकथित रूप से इजरायल ने तेहरान में मार गिराया था। अब हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर भी खुद को असुरक्षित समझने लगे हैं। 

सूत्रों ने कहा कि इज़राइल द्वारा शुक्रवार को दक्षिण बेरूत पर हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने की घोषणा के बाद से ईरान में हलचल मच गई है। ईरान ने अगला कदम तय करने के लिए लेबनान के हिजबुल्लाह और अन्य क्षेत्रीय प्रॉक्सी समूहों के साथ लगातार संपर्क में है। तेहरान द्वारा जानकारी दिए गए दो क्षेत्रीय अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कड़े सुरक्षा उपायों के साथ देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। 

इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह

इजरायली सेना ने शनिवार को दावा किया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया। सेना ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहियेह स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। इजरायली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और उसके अन्य कमांडर भी हमले में मारे गए हैं। इससे पहले, सेना ने बताया था कि उसने नसरल्ला को निशाना बनाकर शुक्रवार को बेरूत स्थित हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया, जहां एक के बाद एक भीषण विस्फोटों से कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए। नसरल्ला तीन दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था। हिजबुल्ला ने नसरल्ला के मारे जाने के संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। इजराइल ने शनिवार को हिजबुल्ला के खिलाफ भीषण हवाई हमले जारी रखे और चरमपंथी संगठन ने भी इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे। इजराइली सेना ने कहा कि वह लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है। सेना ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की तीन बटालियन को सक्रिय कर रही है। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में दो बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर प्रशिक्षण देने के लिए उत्तरी इजराइल भेजा गया था। इजराइली सेना ने शनिवार सुबह दक्षिणी बेरूत और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में कई हमले किए।

इजरायल कई दिनों से कर रहा बड़े हमले

हिजबुल्ला ने शनिवार को उत्तरी और मध्य इजरायल तथा इजरायल के कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक’ पर दर्जनों रॉकेट दागे। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रात भर जारी इजराइली हवाई हमलों के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। शहर में विस्थापितों के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अनेक लोग चौराहों, समुद्र तटों या अपनी कारों में सोए। राजधानी के ऊपर पहाड़ों की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों लोगों को पैदल ही पलायन करते देखा गया जिनमें से कई की गोद में शिशु और हाथों में जरूरी सामान था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए। 

Latest World News