Taiwan Earthquake: ताइवान में बुधवार (03-04-2024) को आए प्रलयंकारी भूकंप में 9 लोगों की मौत हो गई है साथ ही कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। यहां की दो खदानों में तकरीबन 70 मजदूरों के फंसे होने की बात भी सामने आई है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताइवान के भूकंप प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट की है। ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने ‘चुनौतीपूर्ण समय' में समर्थन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।
'समर्थन के आभारी'
राष्ट्रपति साई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम इस चुनौतीपूर्ण समय में आपके उदार शब्दों और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। आपकी तरफ से प्रदर्शित एकजुटता, ताइवान के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि हम सभी तेजी से स्थिति को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं।''
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ताइवान में भूकंप के कारण लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम ताइवान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं क्योंकि वो भूकंप के बाद की परिस्थिति का सामना कर रहे हैं और इससे उबरने में लगे हैं।''
द इंडिया ताइपे एसोसिएशन ने भी जताई संवेदना
द इंडिया ताइपे एसोसिएशन ने भी भूकंप पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। भारत ने 1995 में ताइपे में ‘इंडिया ताइपे एसोसिएशन' की स्थापना की थी जिसका उद्देश्य दोनों पक्षों में संवाद को बढ़ावा देना और व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है। इंडिया ताइपे एसोसिएशन को सभी कांउसलर और पासपोर्ट सेवा देने के लिए अधिकृत किया गया है। 1995 में ही ताइवान ने भी दिल्ली में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की थी।
यह भी पढ़ें:
ताइवान में 7.2 रिक्टर पैमाने पर नहीं, इससे भी तेज आया था भूकंप; अमेरिका ने दी रिपोर्ट
UN में Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति ने किया जिंदगी पर बड़ा खुलासा, "50 वर्ष पहले यूरोप में करना पड़ा था ये काम"
Latest World News