सेंट पीटर्सबर्ग: अमेरिका और रूस के संबंधों में बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में भले ही किसी की भी जीत हो, इससे रूस-अमेरिका संबंधों में कोई बदलाव नहीं होगा। पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच के इतर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ समेत अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही। पुतिन ने कहा कि अगर नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद जीतते हैं तो उन्हें रूस के प्रति अमेरिकी नीति में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन उन्होंने सोच में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया।
'हमें परवाह नहीं'
जब रॉयटर्स ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजे मॉस्को के लिए कोई फर्क डालेंगे, तो व्लादिमीर पुतिन कहा, "मूल रूप से, हमें इसकी परवाह नहीं है (कौन जीतता है)। पुतिन ने कहा, "ट्रंप के साथ हमारे कभी कोई विशेष संबंध नहीं रहे हैं, तथ्य यह है कि राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाना शुरू किया था, वो मध्यम और कम दूरी की मिसाइलों पर संधि से हट गए थे।"
'हम काम करेंगे'
व्लादिमीर पुतिन कहा, ''मैं पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं कि, हमें विश्वास है कि चुनावों के बाद अमेरिकी नीति में रूस के प्रति कुछ बदलाव आएगा, मैं ऐसा नहीं कहूंगा। हमें ऐसा नहीं लगता। हमें लगता है कि वास्तव में कुछ भी गंभीर नहीं होगा।" पुतिन ने कहा, ‘‘अमेरिका के लोग जिस किसी को भी राष्ट्रपति चुनेंगे, हम उसके साथ काम करेंगे।’’
पुतिन ने नहीं दिया जवाब
रूसी नेता ने इस वार्षिक मंच के जरिए रूस के विकास को दर्शाने और निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश की। यूक्रेन में सेना भेजने के बाद से पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित इस कार्यक्रम में पश्चिमी देशों के पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका के इस कदम से उड़ गई उत्तर कोरिया की नींद, बी-1बी बमवर्षक विमानों की गर्जना दहला कोरियाई प्रायद्वीप
Lok Sabha Election 2024: नेतन्याहू ने मोदी को दी जीत की बधाई, बोले 'नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे भारत-इजराइल के संबंध'
Latest World News