A
Hindi News विदेश अन्य देश आइवरी कोस्ट में भीषण सड़क हादसे के बाद बस में लगी आग, 26 की मौत, घायल हुए 28 लोग

आइवरी कोस्ट में भीषण सड़क हादसे के बाद बस में लगी आग, 26 की मौत, घायल हुए 28 लोग

आइवरी कोस्ट में हुए भीषण सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग घायल हुए हैं। हादसे पर परिवहन मंत्री ने दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Ivory Coast Road Accident (प्रतीकात्मक तस्वीर)- India TV Hindi Image Source : FILE AP Ivory Coast Road Accident (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आबिदजान: आइवरी कोस्ट में भीषण हादसा हुआ है। यहां दो बसों के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि देश के मध्य-पश्चिम में ब्रोकोआ गांव में दो वाहनों की टक्कर हो गई। बयान में कहा गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

झुलसने से हुई लोगों की मौत

परिवहन मंत्रालय के अनुसार, मारे गए 26 लोगों में से दस की मौत टक्कर के बाद लगी आग में झुलसने से हुई। स्थानीय मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित किए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में दो वाहनों में लगी आग देखी जा सकती है। सड़क हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

परिवहन मंत्री ने क्या कहा?

हादसे के बाद परिवहन मंत्रालय की बयान जारी किया गया है। बयान में परिवहन मंत्री ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर अधिक सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों से बचा जा सकता है। मंत्री ने हादसे पर दुख भी जताया है। 

Image Source : file apIvory Coast Road Accident (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आम हैं सड़क हादसे

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, खस्ताहाल सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण पश्चिमी अफ्रीकी देश में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। मंत्रालय के अनुसार, इस तरह की दुर्घटनाओं में हर साल एक हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सड़क हादसों को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदम निष्प्रभावी ही नजर आते हैं। 

नहीं थमे हादसे

पिछले महीने भी देश में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हो गए थे। इस साल की शुरुआत में ही उत्तरी आइवरी कोस्ट में एक टैंकर और एक बस के बीच टक्कर हो गई थी, इस टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 44 घायल हो गए थे। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमान को कुल्हाड़ी से काट डाला, नहीं रुक रहा समुदाय पर अत्याचार

ताइवान ने चीन को दी नसीहत, कहा-"धमकी मत दो,...अपने पड़ोसी मुल्कों के लिए बाहें खोलो"

Latest World News