A
Hindi News विदेश अन्य देश रूस के खिलाफ लड़ेंगे 'उसके' ही फाइटर जेट, युद्ध के लिए यूक्रेन को पोलैंड देगा मिग-29 विमान

रूस के खिलाफ लड़ेंगे 'उसके' ही फाइटर जेट, युद्ध के लिए यूक्रेन को पोलैंड देगा मिग-29 विमान

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि वॉरसॉ ‘‘अगले कुछ दिनों में’’ यूक्रेन को सोवियत-निर्मित चार मिग-29 लड़ाकू विमान देगा। डूडा ने संकेत दिए कि पोलैंड यूक्रेन को 11 से 19 मिग-29 लड़ाकू विमान उपलब्ध करा सकता है।

सोवियत-निर्मित मिग-29 लड़ाकू विमान - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सोवियत-निर्मित मिग-29 लड़ाकू विमान

पोलैंड ने ऐलान किया कि वह रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन को MIG-29 लड़ाकू विमान देने की योजना बना रहा है। इसी के साथ वह रूस से निपटने के लिए तत्काल लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की यूक्रेन की मांग को पूरा करने वाला पहला नाटो (NATO) देश बन जाएगा। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि वॉरसॉ ‘‘अगले कुछ दिनों में’’ यूक्रेन को सोवियत-निर्मित चार मिग-29 लड़ाकू विमान देगा। उन्होंने कहा कि दूसरे लड़ाकू विमानों को मरम्मत की जरूरत है, लिहाजा इनकी आपूर्ति बाद में की जाएगी। गौर करने वाली बात ये है कि ये मिग-29 1970 के दशक में सोवियत यूनियन में बना था और अब रूस के ही खिलाफ लड़ेगा। 

11 से 19 मिग-29 लड़ाकू विमान दे सकता है पोलैंड
डूडा ने संकेत दिए कि पोलैंड यूक्रेन को 11 से 19 मिग-29 लड़ाकू विमान उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ये विमान अपने ऑपरेशन टाइम के अंतिम सालों में हैं, लेकिन इनकी हालत अच्छी है।’’ पोलैंड के राष्ट्रपति ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या अन्य नाटो देश भी वॉरसॉ के नक्शेकदम पर चलते हुए यूक्रेन को लड़ाकू विमान उपलब्ध कराएंगे। हालांकि, स्लोवाकिया भी यूक्रेन को अपने अप्रयुक्त मिग लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर कर चुका है। पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पियोत्र म्यूलर ने बुधवार को कहा था कि कई अन्य देशों ने भी यूक्रेन को मिग लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है, लेकिन उन्होंने इन देशों के नाम का खुलासा नहीं किया। 

यूक्रेन को लेपर्ड-2 टैंक भी दे चुका है पोलैंड
बता दें कि इससे पहले, पोलैंड यूक्रेन को जर्मनी-निर्मित लेपर्ड-2 टैंक उपलब्ध कराने वाला पहला नाटो देश बना था। डूडा की घोषणा से पोलैंड का पड़ोसी नाटो सदस्य जर्मनी अचंभित नजर आया। जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अब तक हर कोई इस बात से सहमत था कि यह लड़ाकू विमान भेजने का उपयुक्त समय नहीं आया है। पोलैंड ने हमसे अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह ऐसा करने की योजना बना रहा है।’’ 

फैसले की अमेरिका ने की तारीफ
इस बीच, व्हाइट हाउस ने पोलैंड के कदम को एक संप्रभु फैसला करार दिया और लगातार अपने कद से बड़ा निर्णय लेते रहने के लिए उसकी सराहना की। हालांकि, उसने कहा कि इस प्रशंसा को यूक्रेन को अमेरिकी एफ-16ए लड़ाकू विमान उपलब्ध न कराने के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के रुख में किसी बदलाव के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

पूर्व-अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, BSF के बाद अब CISF में भी मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण 

ठग निकला 'PMO का अधिकारी', पुलिस और SDM रैंक के अफसर के साथ LOC का करता था दौरा
 

Latest World News