पीएम नेतन्याहू के घर फिर हुआ 2 रॉकेट से हमला, इजरायल में मची खलबली
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर दोबारा रॉकेट हमला हुआ है। इस हमले से इजरायल में हड़कंप मच गया है। इजरायली सेना के अनुसार हमले के वक्त प्रधानमंत्री और उनका परिवार वहां मौजूद नहीं थे।
Israel Hezbollah War: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को एक बार फिर रॉकेट हमले से निशाना बनाया गया है। अलअरेबिया न्यूज के अनुसार शनिवार को मध्य शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास दो आग की लपटें गिरीं, सुरक्षा सेवाओं ने इस घटना को "गंभीर" बताया है। इस हमले के बाद पुलिस और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा, "प्रधानमंत्री आवास के बाहर आंगन में दो आग की लपटें गिरीं।" संभवतः यह रॉकेट हमला था।
इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार घटना के समय प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में नहीं था।" करीब एक महीने में दूसरी बार पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया गया है। आशंका है कि हिजबुल्लाह आतंकियों ने यह हमला किया है। इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को बेहद गंभीर और इसमें खतरनाक वृद्धि माना है।” इज़रायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने घटना की निंदा की और सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ चेतावनी दी।
19 अक्टूबर को भी हुआ था हमला
इससे पहले 19 अक्टूबर को भी नेतन्याहू के उसी आवास को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया था। उस वक्त भी इजरायली प्रधानमंत्री हमले में बाल-बाल बच गए थे। बाद में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इस हमले का जिम्मा लिया था। तब नेतन्याहू ने उस समय हिजबुल्लाह पर अपनी और पत्नी की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था। 23 सितंबर के बाद से, इज़राइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है, बाद में गाजा में युद्ध को लेकर हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों द्वारा शुरू की गई सीमित, सीमा पार गोलीबारी के लगभग एक साल बाद जमीनी सैनिकों को भेजा है।
यह हमला इजरायल में कैसरिया हाइफ़ा शहर क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दक्षिण में हुआ। इस क्षेत्र को पिछले कुछ समय से हिज़्बुल्लाह द्वारा नियमित रूप से निशाना बनाया जा रहा है। इज़रायली सेना ने कहा कि शनिवार को हिज़्बुल्लाह के "भारी रॉकेट हमले" से हाइफ़ा में एक आराधनालय पर हमला होने से दो लोग घायल हो गए। इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने लेबनान से इजरायल में गिरने वाले 10 प्रोजेक्टाइल को पहले ही रोक दिया था। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़राइल पर कई रॉकेट हमलों का दावा करते हुए कहा कि उसने हाइफ़ा क्षेत्र में नौसैनिक अड्डे सहित सैन्य स्थलों को निशाना बनाया।