A
Hindi News विदेश अन्य देश PM Modi Guyana Visit: भारत और गुयाना के बीच हुए अहम समझौते, पीएम मोदी ने संबंधों को बताया मील का पत्थर

PM Modi Guyana Visit: भारत और गुयाना के बीच हुए अहम समझौते, पीएम मोदी ने संबंधों को बताया मील का पत्थर

प्रधानमंत्री मोदी गुयाना की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना ने अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नई क्षेत्रों की पहचान की है।

PM Narendra Modi Guyana Visit- India TV Hindi Image Source : ANI PM Narendra Modi Guyana Visit

PM Narendra Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए 56 सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में गुयाना की यात्रा की है। बुधवार को पीएम मोदी के जॉर्जटाउन पहुंचने पर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स और दर्जनों कैबिनेट मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दूसरे भारत-कैरिबियाई शिखर सम्मेलन में भाग लिया और 15 सदस्यीय कैरेबियन समुदाय (CARICOM) के नेताओं से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ इरफान अली ने गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

भारत-गुयाना संबंध मील का पत्थर

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ इरफान अली भारत और गुयाना के बीच समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान के गवाह बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "56 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का गुयाना की यात्रा पर आना हमारे संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। गुयाना के साथ मेरा निजी रूप से गहरा नाता रहा है। लगभग 24 वर्ष पहले एक सामान्य नागरिक के रूप में मुझे यहां आने का अवसर मिला था भारत- गुयाना के संबंध कितने ऐतिहासिक और गहरे हैं उसकी झलक मैंने उस समय देखी थी। आज प्रधानमंत्री के रूप में एक बार फिर यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"

भारत करेगा सहयोग

पीएम मोदी ने कहा, "आज की बैठक में हमने अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नई क्षेत्रों की पहचान की है। हमारे आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। गुयाना के लोगों की जरूरतों के अनुरूप कौशल विकास और क्षमता निर्माण में भारत ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।" उन्होंने कहा  "पिछले वर्ष भारत द्वारा दिए गए बाजरा के बीज से हम गुयाना के साथ साथ पूरे क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। उसी प्रकार से चावल मिलिंग, गन्ना, मक्का, सोया तथा अन्य फसलें की खेती बढ़ाने में भी हम सहयोग करेंगे।"

पीएम मोदी ने किया पौधारोपण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत और गुयाना सहमत हैं कि सभी समस्याओं का समाधान वार्ता और कूटनीति से होना चाहिए। हम एकमत हैं कि ग्लोबल संस्थान में सुधार आज के समय की मांग है। जलवायु न्याय हम दोनों के लिए प्राथमिकता का विषय है।" इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने गुयाना में पौधारोपण भी किया।

गुयाना के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

इस मौके पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ इरफान अली ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, हम गुयाना में आपकी यात्रा के लिए बहुत आभारी और विनम्र हैं। मुझे प्रधानमंत्री मोदी का स्टेट हाउस में स्वागत करने का सम्मान मिला, हमारी चर्चा ना केवल लाभदायक रही, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं को सहयोगात्मक रूप से संबोधित करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमने हाइड्रोकार्बन स्वास्थ्य, कृषि और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए। हमने बुनियादी ढांचे, शिक्षा, मानव पूंजी विकास और हमारी अर्थव्यवस्था के निरंतर विविधीकरण पर सहयोग पर आगे चर्चा की, भारत ने हमारे चीनी उद्योग में भी हमारा समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई है।"

यह भी पढ़ें:

अमेरिका ने रूस में यूक्रेन के मिसाइल दागने को लेकर अपनी सोच क्यों बदली, जानिए Inside Story

पहले मिसाइल अब एंटी पर्सनल लैंड माइंस, क्या रूस-यूक्रेन जंग में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है अमेरिका?

Latest World News