नोएडाः पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने इमरान खान के समर्थन में अपील की कि कम से कम निर्वाचित सरकार का कार्यकाल पूरा किया जाना चाहिए। अफरीदी ने ट्वीट में कहा, पाकिस्तान को आजाद हुए 74 साल हो चुके हैं। भगवान के लिए कम से कम एक चुनी हुई सरकार को अपना संवैधानिक कार्याकाल पूरा करने दें। अफरीदी ने इमरान खान सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान में 74 साल के हुए गलत कामों को ठीक करने में समय लगेगा।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का यह बयान उस समय आया है जब रविवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। वहीं इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कल देश के नाम अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा था कि वह अपनी सरकार को बचाने के लिए आखिरी गेंद तक खेलते रहेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान सरकार पर सत्ता से बेदखल होने का खतरा मंडरा रहा है। जानकारों के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए इमरान खान की कुर्सी जाना लगभग तय है। वहीं सरकार में इमरान खान के सहयोगी दलों के एक के बाद एक उनका साथ छोड़े जाने की प्रक्रिया ने भी इन सियासी कयासों पर मुहर लगा दी है।
Latest World News