Puerto Rico Power Failure: एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी थी तो वहीं कैरिबियन द्वीप प्यूर्टो रिको में कुछ ऐसा हुआ कि नए साल का जश्न फीका पड़ गया। दरअसल, न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर एक बड़े ग्रिड में खराबी के बाद लगभग पूरे द्वीप की बिजली चली गई। बिजली ना होने की वजह से लोगों को तमाम तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा साथ ही नए साल का सेलिब्रेशन भी नहीं हो सका। इसे लेकर आम लोगों में भी नाराजगी देखने को मिली है।
ऊर्जा वितरण कंपनी ने क्या कहा?
ऊर्जा वितरण कंपनी लूमा एनर्जी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर एक बजे तक करीब 87 फीसदी लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर रहे। लूमा की ओर से कहा गया है कि बिजली आपूर्ती को फिर से बहाल करने में 24 से 48 घंटे तक का समय लग सकता है। कंपनी के मुताबिक अंडरग्राउंड लाइन में समस्या आई है।
Image Source : apप्यूर्टो रिको में बिजली गुल
ये है सबसे बड़ी समस्या
गौर करने वाली बात यह भी है कि प्यूर्टो रिको ने लंबे समय से अपनी पुराने और क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण लगातार पावर आउटेज का सामना किया है। यहां पर अब यह बड़ी समस्या बन गई है। एक स्थानीय निवासी रामोन लुइस निएवेस ने कहा कि न्यू ईयर की पूर्व संध्या आमतौर पर परिवारिक मिलन, जश्न और आतिशबाजी देखने का समय होता है। इस बार बिजली ना होने के कारण जश्न फीका हो गया. उन्होंने कहा कि वह इससे आश्चर्यचकित नहीं हैं, यह समस्या कई सालों से बनी है।
यह भी पढ़ें:
इंसान अब चंद्रमा पर करेगा माइनिंग? मन में उठ रहे हैं सवाल तो जान लीजिए जवाब
साल 2024 के आखिरी दिन चीन ने दी घमकी, शी जिनपिंग बोले हमारा होकर रहेगा ताइवान
Latest World News