केप केनवरल: नासा का परिवार अब और बड़ा हो गया है। दरअसल नासा ने सोमवार को 10 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन कर उनकी घोषणा की, जिनमें से आधे सैन्य पायलट हैं। इसके लिए 12 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था।
अंतरिक्ष एजेंसी ‘नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा) ने ह्यूस्टन में एक समारोह के दौरान छह पुरुषों और चार महिलाओं का परिचय दिया ।
ह्यूस्टन ‘मिशन कंट्रोल एंड एस्ट्रोनॉट कोर’ का केन्द्र है। चयनित 10 लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है, जिन्हें ‘स्पेसफ्लाइट’ में यात्रा करने के योग्य बनाने के लिए पहले दो साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन 10 लोगों में लड़ाकू एवं परीक्षण पायलटों के अलावा, एक चिकित्सा भौतिक विज्ञानी, ड्रिलिंग विशेषज्ञ, समुद्री रोबोटिस्ट, स्पेसएक्स फ्लाइट सर्जन और बायोइंजीनियर शामिल हैं जो एक चैंपियन साइकिल चालक भी रह चुके हैं।
संयुक्त अरब अमीरात के दो अंतरिक्ष यात्री उनके साथ प्रशिक्षण लेंगे। वर्ष 1959 में ‘मरकरी सेवन’ के बाद से नासा ने अपने अंतरिक्ष यात्री वाहिनी में 360 लोगों को शामिल किया है। आखिरी बार 2017 में एक अंतरिक्ष यात्री का चयन किया गया था।
Latest World News