A
Hindi News विदेश अन्य देश इजरायल के भीषण हवाई हमले से मध्य गाजा में मस्जिद के उड़े परखच्चे, 24 लोगों की मौत

इजरायल के भीषण हवाई हमले से मध्य गाजा में मस्जिद के उड़े परखच्चे, 24 लोगों की मौत

मध्य गाजा में एक मस्जिद पर किए गए भयंकर हवाई हमले में 24 लोगों की मौत हो गई है। इजरायली सेना ने यह हमला आज तड़के किया।

गाजा में इजरायली हमले के बाद का दृश्य। - India TV Hindi Image Source : AP गाजा में इजरायली हमले के बाद का दृश्य।

देर अल-बला (गाजा पट्टी): इजरायली सेना ने मध्य गाजा में हमास आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए एक मस्जिद पर भीषण हवाई हमला किया है। इजरायल के इस हवाई हमले में मस्जिद के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। पूरी इमारत मिट्टी के ढेर की तरह बिखर गई। इजरायली सेना ने यह हमला आज तड़के किया। इस दौरान मस्जिद में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी। फिलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वहीं अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे। दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। इजरायली सेना ने अभी मस्जिद पर हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन ताजा हमलों से गाजा में फलस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गयी है। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। (एपी)

Latest World News