A
Hindi News विदेश अन्य देश 40 घंटे बाद भी तुर्की एयरपोर्ट पर फंसे हैं 250 से अधिक भारतीय यात्री, झेल रहे हैं भारी परेशानी

40 घंटे बाद भी तुर्की एयरपोर्ट पर फंसे हैं 250 से अधिक भारतीय यात्री, झेल रहे हैं भारी परेशानी

वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट के 250 से अधिक यात्री बीते 40 घंटों से तुर्की के दियारबकीर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खामी आ गई है।

तुर्की एयरपोर्ट पर फंसे हैं 250 से अधिक यात्री- India TV Hindi Image Source : @LOVEENATANDON X तुर्की एयरपोर्ट पर फंसे हैं 250 से अधिक यात्री

अंकारा: लंदन-मुंबई वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट में सवार 250 से अधिक यात्री, जिनमें से अधिकांश भारतीय हैं, तुर्की के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर 40 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि 2 अप्रैल को लंदन से मुंबई जाने वाली VS358 फ्लाइट को दियारबाकिर एयरपोर्ट पर "तत्काल मेडिकल डायवर्जन" के कारण रद्द कर दिया गया था। लैंडिंग के बाद, विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी जिसकी जांच की जा रही है। 

एयरलाइन ने क्या कहा?

वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। एयरलाइन ने कहा, "अगर मंजूरी नहीं मिलती है, तो हम अपने ग्राहकों की मुंबई की यात्रा पूरी करने के लिए तुर्की के किसी दूसरे एयरपोर्ट पर वैकल्पिक विमान में बस ट्रांसफर की सुविधा देने की योजना बना रहे हैं।" वर्जिन अटलांटिक ने कहा, "इस बीच, यात्रियों को तुर्की में रात्रि होटल आवास और जलपान की सुविधा प्रदान की जा रही है, जबकि हम समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं, और जैसे ही नई जानकारी उपलब्ध होगी, हम सभी ग्राहकों को सूचित करेंगे।"

लोग हो रहे हैं परेशान

इस बीच फंसे हुए यात्रियों और उनके परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं को साझा किया है। कई लोगों ने शिकायत की कि हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे 300 से अधिक यात्रियों के लिए एक ही शौचालय है। इस बीच अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर रख रहा है।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में तूफान ने ले ली 7 लोगों की जान, विनाशकारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी; भयावह हैं हालात

गाजा में थम नहीं रहा इजरायल का कहर, फिर बरसाए बम; 100 से अधिक लोगों की हुई मौत

Latest World News