मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के बाजा प्रायद्वीप में ‘सर्फिंग’ करने निकले तीन लोगों के शव एक कुएं से मिले हैं। मृतकों की पहचान उनके परिजनों द्वारा कर ली गई है। इनमें दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और एक अमेरिकी व्यक्ति था। मेक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि यह सभी पिछले सप्ताह से लापता थे। इसमें से दो के सिर पर गोली मारे जाने के निशान मिले हैं साथ ही तीसरे की शख्स की मौत के बार कैसे हुई इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि तीसरे सख्स की मौत कुएं में गिरने की वजह से हुई है।
परेशान है परिवार
बाजा कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल मारिया ऐलेना एंड्रेड की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि अमेरिका जैक कॉर्टर रॉड और ऑस्ट्रेलियाई जेक और कैलम जो कि भाई थे, उनके शव की शिनाख्त की जा चुकी है। रिश्तेदारों ने लगभग 50 फीट (15 मीटर) गहरे एक कुएं से बरामद लाशों को देखा और उन्हें अपने परिजनों के रूप में पहचाना। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजन बेहद परेशान हैं।
जारी रहेगी जांच
बाजा कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल मारिया ऐलेना एंड्रेड ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच को जारी रखा जाएगा। मौत किन वजहों से हुई है इसका पता लगाया जाएगा और आरोपियों को सजा भी दी जाएगी। फिलहाल इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी जा रही है।
कुएं में फेंक दिया शव
संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि चोरों ने मेक्सिको के बाजा प्रायद्वीप में सर्फिंग कर रहे तीन लोगों के ट्रक चुराने के लिए उनकी हत्या कर दी और शवों को कथित रूप से तट के पास एक कुएं में फेंक दिया। कुआं उस स्थान से लगभग चार मील (छह किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था जहां इन लोगों की हत्या की गई। (एपी)
यह भी पढ़ें:
इजराइल ने हमास को खत्म करने का बनाया प्लान, अब किसी भी वक्त शुरू हो सकता है एक्शन
इजराइल ने लिया हिजबुल्लाह के मिसाइल अटैक का बदला, लेबनान पर किया घातक हवाई हमला: VIDEO
Latest World News