A
Hindi News विदेश अन्य देश Earthquake: जापान और फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घर से भागे लोग

Earthquake: जापान और फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घर से भागे लोग

जापान और फिलीपींस में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जापान में आए भूकंप की तीव्रता 5.1 थी तो वहीं फिलीपींस में आए भूकंप की तीव्रता 5.7 बताई गई है। हालांकि सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

जापान, फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO जापान, फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके

मौसम एजेंसी ने कहा कि उत्तरपूर्वी जापान में शनिवार सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया और मियागी और फुकुशिमा प्रांतों में तेज झटके महसूस किए गए, लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि शनिवार की सुबह 4:10 बजे आए भूकंप की तीव्रता जापानी भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर 4 मापी गई, जो दो प्रान्तों के हिस्से में 7 थी। भूकंप में किसी के घायल होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

जापान में भूकंपImage Source : एजेंसीजापान में भूकंप

उपयोगिता फर्मों के अनुसार, भूकंप के बाद क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं पाई गई है। भूकंप फुकुशिमा प्रान्त में लगभग 40 किलोमीटर की गहराई पर उत्पन्न हुआ।बता दें कि मार्च 2011 में 9.0 तीव्रता के भूकंप और भारी सुनामी से इसी क्षेत्र के कई इलाके तबाह हो गए थे।

वहीं, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि शनिवार को फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी (6 मील) की गहराई पर था।

Image Source : एजेंसीफिलीपींस में भूकंप

Latest World News