A
Hindi News विदेश अन्य देश दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा पड़ोसी मुल्क का ये शहर, सरकार ने लगाई इमरजेंसी

दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा पड़ोसी मुल्क का ये शहर, सरकार ने लगाई इमरजेंसी

भारत के पड़ोसी मुल्क में प्रदूषण की वजह से हाहाकार मच गया है। वैश्विक वायु गुणवत्ता निगरानी मंच ने पाकिस्तान के लाहौर शहर को प्रदूषितों की सूची में सबसे टॉप पर रखा है। लिहाजा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकार ने स्मॉग इमरजेंसी लगा दिया है। सभी को कम से कम 1 महीने तक मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है।

पाकिस्तान का लाहौर शहर। - India TV Hindi Image Source : FILE पाकिस्तान का लाहौर शहर।
भारत का पड़ोसी मुल्क प्रदूषण की वजह से पस्त है। पाकिस्तान का लाहौर शहर दुनिया के सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंच गया है। लिहाजा सरकार को इमरजेंसी का ऐलान करना पड़ा है। बता दें कि 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने बुधवार को राज्य में "स्मॉग आपातकाल" लगा दिया, क्योंकि इसकी राजधानी लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के लगातार खतरनाक रहने के कारण लाहौर में तुरंत "स्मॉग आपातकाल" लगाने के लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया।
 
लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शाहिद करीम ने बुधवार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफलता के लिए लाहौर के आयुक्त को फटकार लगाई थी। न्यायाधीश ने कहा था, "धुंध मेरी व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि यह हमारे बच्चों के जीवन के लिए चिंता का विषय है। आप लाहौर शहर के संरक्षक हैं। देखें कि आपने इसके साथ क्या किया है। आपको लाहौर की स्थिति पर शर्म आनी चाहिए।" खतरनाक वायु गुणवत्ता की स्थिति के कारण लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है।
 
क्या है लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स
वैश्विक वायु गुणवत्ता निगरानी मंच ‘आईक्यू एयर’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को प्रांतीय राजधानी लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 447 तक पहुंच गया। एक्यूआई 50 से नीचे होने पर हवा में सांस लेना सुरक्षित माना जाता है। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, "पूरे पंजाब में स्मॉग आपातकाल लागू कर दिया गया है और सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छात्र और छात्राओं के लिए एक महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य घोषित कर दिया गया है।" ​ (भाषा)
 
यह भी पढ़ें

Latest World News