येरूशलमः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेहरान के साथ युद्ध का दायरा बढ़ने पर खास वीडियो संदेश जारी किया है। नेतन्याहू ने अपना यह वीडियो संदेश ईरानियों के लिए ही बनाया गया है। उन्होंने 'खामेनेई सरकार को ईरानी लोगों के लिए खतरा बताया है। नेतन्याहू ने कहा कि खामेनेई सरकार को इजरायल से ज्यादा अपने लोगों से ही डर लगता है'। उन्होंने कहा एक बात बता दूं "खामेनेई की सरकार को इजरायल से भी ज्यादा एक चीज से डर लगता है। वह आप हैं - ईरान के लोग। उम्मीद मत खोइए।"
नेतन्याहू ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के दौरान ईरानी लोगों को यह आश्चर्यजनक वीडियो संदेश भेजा है, जिसका कई तरह से अर्थ निकाला जा रहा है। बता दें कि इजरायल और ईरान युद्ध के कगार पर खड़े हैं, क्योंकि दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ रॉकेट दागे हैं। इजरायली सेना द्वारा लेबनान में तेहरान समर्थित हिजबुल्लाह पर हमला शुरू करने के बाद ईरान मध्य पूर्व में संघर्ष में उतर आया है।
इजरायल से ज्यादा खामेनेई को ईरानियों से डर
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को ईरान के लोगों के लिए एक सीधा संदेश जारी करते हुए कहा कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की सरकार इजरायल से ज्यादा ईरान के लोगों से डरती है। उन्होंने कहा कि "खामेनेई की सरकार को इजरायल से भी ज्यादा एक चीज से डर लगता है। वह आप हैं - ईरान के लोग। उम्मीद मत खोइए।" इसके बाद कहा, "यही कारण है कि वे आपकी आशाओं को कुचलने और आपके सपनों पर अंकुश लगाने में इतना समय और पैसा खर्च करते हैं।"
उम्मीद मत खोइये सपनों को मरने मत दीजिये
नेतन्याहू ने ईरानियों से कहा, "मैं आपसे यही कहता हूं..अपने सपनों को मरने मत दीजिए। मैं फुसफुसाहटें सुन रहा हूं... महिलाएं, जीवन, स्वतंत्रता और आज़ादी। यह सब जान जोड़ेगी। इसलिए उम्मीद मत खोइए। जान लीजिए कि इज़रायल और स्वतंत्र दुनिया के अन्य देश आपके साथ खड़े हैं।" इजरायली प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपना यह वीडियो पोस्ट किया है। नेतन्याहू का यह संदेश तब आया है, जब "ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल को पिछले दिनों एक और हमले की धमकी दी है।
Latest World News