A
Hindi News विदेश अन्य देश केन्या के सैन्य प्रमुख फ्रांसिस ओगोला की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, देश में तीन दिन का शोक

केन्या के सैन्य प्रमुख फ्रांसिस ओगोला की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, देश में तीन दिन का शोक

केन्या के सैन्य प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला समेत अन्य 9 लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। जनरल ओगोला की मौत के बाद राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा।

केन्या के सैन्य प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओगोला (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : AP केन्या के सैन्य प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओगोला (फाइल फोटो)

केन्या के सैन्य प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने टेलीविजन संबोधन में यह जानकारी दी। राष्ट्रपति रूटो ने कहा कि जनरल फ्रांसिस ओगोला और सेना के नौ अन्य सदस्य एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हैं। गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रुटो ने कहा, 'मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।'

'देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिन'

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

तीन दिनों का शोक 

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है। 

हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए अन्य सैन्यकर्मी

- ब्रिगेडियर स्वाले सईदी
- कर्नल डंकन केटनी
- लेफ्टिनेंट कर्नल डेविड सावे
- मेजर जॉर्ज बेन्सन मैगोंडु
- कैप्टन सोरा मोहम्मद
- कैप्टन हिलेरी लिटाली
- सीनियर सार्जेंट जॉन किन्यूआ मुरेथी
- सार्जेंट क्लिपफोन्स ओमोंडी
- सार्जेंट रोज न्यावीरा

यह भी पढ़ें:

इजराइल ने ईरान पर किया अटैक, धमाकों से थर्राया इस्फहान एयरपोर्ट के आसपास का इलाका

चीन के पड़ोस में तैनात होगी ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, 'ड्रैगन' को चुभेगी भारत-फिलिपींस की ये डील

Latest World News