A
Hindi News विदेश अन्य देश जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब, कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य कहने पर कही बड़ी बात

जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब, कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य कहने पर कही बड़ी बात

जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया था। ट्रूडो ने एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप इस तरह के बयान देकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप (L) और जस्टिन ट्रूडो (R)- India TV Hindi Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप (L) और जस्टिन ट्रूडो (R)

Justin Trudeau Response To Donald Trump: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। ट्रूडो ने ट्रंप के बयानों को ध्यान भटकाने वाली रणनीति करार दिया है। ट्रूडो ने CNN को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "ऐसा नहीं होने वाला है। कनाडा के लोगों को कनाडाई होने पर बहुत गर्व है। हमारा सबसे आसानी से परिभाषित करने का तरीका एक है कि हम अमेरिकी नहीं हैं।" 

'अमेरिकी लोगों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा'

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल के दिनों में कई बार कनाडा को 51वां राज्य बनने का खुला ऑफर देते हुए उस पर  भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ऐसे में अब ट्रूडो ने कहा कि अगर ऐसे टैरिफ लागू किए गए तो अमेरिकी लोगों को बढ़ी हुई कीमतों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ट्रूडो ने कहा, "तेल, गैस, बिजली, स्टील, एल्युमीनियम, लकड़ी, कंक्रीट समेत अमेरिकी कस्टमर कनाडा से जो कुछ भी खरीदते हैं, वह अचानक से बहुत महंगा हो जाएगा, अगर वह इन टैरिफ पर आगे बढ़ते हैं।"

ट्रूडो ने 2018 के व्यापार विवाद का किया जिक्र

जस्टिन ट्रूडो ने 2018 के व्यापार विवाद के दौरान कनाडा की ओर से काउंटर टैरिफ के उपयोग का भी जिक्र किया, जिसमें हेंज केचप, ताश के पत्ते, बोरबॉन और हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल जैसे अमेरिकी सामान थे। ट्रूडो ने कहा, "हम ऐसा नहीं करना चाहते क्योंकि इससे कनाडाई लोगों के लिए कीमतें बढ़ जाती हैं और हमारे सबसे करीबी व्यापारिक साझेदार को नुकसान पहुंचाता है।" 

यह भी जानें

गौरतलब है कि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और अमेरिका को मिलाने के लिए 'इकोनॉमिक फोर्स' यानी आर्थिक ताकत का इस्तेमाल करने की बात कही थी। ट्रंप कनाडा को अक्सर '51वां राज्य' कहते हैं। इस बीच यहां यह भी जान लें कि कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी 9 मार्च को अपना नया नेता चुनेगी, जो देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में भयानक धमाके के साथ ढह गई कोयला खदान, आफत में 12 खनिकों की जान

लॉस एंजिलिस में लगी आग का आंखों देखा हाल, भारतीय-अमेरिकी ने बताया 'भयानक तबाही'

Latest World News