A
Hindi News विदेश अन्य देश एस जयशंकर का साक्षात्कार लेने वाले ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडा के प्रतिबंध पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

एस जयशंकर का साक्षात्कार लेने वाले ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडा के प्रतिबंध पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के संयुक्त बयान की खबर दिखाए जाने पर ट्रूडो ने जिस ऑस्ट्रेलिया टूडे को ब्लॉक किया था, अब उसकी प्रतिक्रिया सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडा के इस कदम की कड़ी निंदा की है।

एस जयशंकर, विदेश मंत्री। - India TV Hindi Image Source : PTI एस जयशंकर, विदेश मंत्री।

ऑस्ट्रेलिया: कनाडा के ब्राम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के मामले में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का साक्षात्कार करने वाले ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडा की ओर से लगाए गए प्रतिबंध पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। द ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडा के अधिकारियों द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के कवरेज के बाद कथित तौर पर उसके सोशल मीडिया खातों को ब्लॉक किये जाने पर सख्त रिएक्शन दिया है। ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडा के इस कदम को खुले और स्वतंत्र मीडिया पर आघात करार दिया है। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संस्थान पर कनाडा की ओर से की गई इस प्रकार से प्रतिबंध की कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच एक नये राजनयिक विवाद को भी जन्म दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किए गए हमले को लेकर कनाडा के रुख की आलोचना की है। एक बयान में द ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद प्रकाशन किया जा रहा है। भारद्वाज ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया टुडे में हम हर उस समाचार आउटलेट, पत्रकार और समर्थक के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं जो चुनौतीपूर्ण समय में हमारे साथ खड़े रहे। अखबार ने कहा कि कनाडाई सरकार के आदेशों के तहत भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ और ऑस्ट्रेलियाई पेनी वोंग के साथ हमारे साक्षात्कार पर हाल ही में कनाडा ने प्रतिबंध लगा दिया था। इससे हमारी टीम और उन लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई जो खुली और स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं। 

भारत ने भी की कनाडा की आलोचना

भारत ने भी बृहस्पतिवार को कनाडा के इस कदम की कड़े शब्दों में आलोचना की थी। कनाडा ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के संवाददाता सम्मेलन के प्रसारण के कुछ घंटों बाद एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को ब्लॉक कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू आती है।“हम समझते हैं कि इस विशेष संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल, पेज, जो प्रवासियों के लिये एक महत्वपूर्ण मंच हैं, को ब्लॉक कर दिया गया है और वे कनाडा में दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

यह घटना इस विशेष हैंडल द्वारा विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर के पेनी वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन को प्रसारित करने के ठीक एक घंटे या कुछ घंटों बाद हुई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम हैरान थे। यह हमें अजीब लग रहा है। लेकिन फिर भी, मैं यही कहना चाहता हूं कि ये ऐसी हरकतें हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं।”

 

 

 विदेश मंत्रालय ने कनाडा की कार्रवाई की निंदा की
भारद्वाज ने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा, "इन प्रतिबंधों के बावजूद, आपका अटूट समर्थन हमारे लिए ताकत का प्रतीक रहा है। चाहे वह अन्य प्लेटफार्मों पर हमारे कवरेज को साझा करना हो, प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में चिंता व्यक्त करना हो, या बस प्रोत्साहन देना हो, हर कार्रवाई ने एक अंतर पैदा किया है।" "
विदेश मंत्रालय ने भी कनाडा के कार्यों की निंदा की और उन्हें पाखंडी बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि द ऑस्ट्रेलिया टुडे की सामग्री को अवरुद्ध करना "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड" को उजागर करता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एस जयशंकर ने कनाडा के दृष्टिकोण की आलोचना की, अपने आरोपों में सबूतों की कमी का आरोप लगाया और "राजनीतिक स्थान" पर चिंता व्यक्त की। कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को दिया गया।

ब्रीफिंग के दौरान, जयसवाल ने टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में 3 नवंबर को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हालिया हिंसा पर भी प्रकाश डाला।

Latest World News